एपल एक बार फिर सैमसंग को पछाड़कर दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बनने की रेस में है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट कहती है कि इसकी बड़ी वजह आईफोन 17 सीरीज की जबरदस्त सेल है। आखिरी बार 2011 में एपल ने ये टॉप पोज़िशन हासिल की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में लॉन्च हुआ आईफोन 17 अमेरिका और चीन दोनों जगह खूब बिक रहा है। इन मार्केट्स से मिल रही स्ट्रॉन्ग डिमांड ने एपल की सेल को तेजी से बढ़ाया है। साथ ही अमेरिका-चीन ट्रेड तनाव कम होने और डॉलर कमजोर रहने से भी लोगों की खरीद बढ़ी है। काउंटरपॉइंट का अनुमान है कि 2025 में आईफोन की सेल करीब 10% बढ़ेगी, जबकि सैमसंग की ग्रोथ सिर्फ 4.6% रहने वाली है। इसी वजह से एपल इस साल सैमसंग को पीछे छोड़कर नंबर 1 बन सकता है।
2025 में ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट भी करीब 3.3% बढ़ेगा और एपल की मार्केट शेयर 19.4% तक पहुंच सकती है। विश्लेषक यांग वांग का कहना है कि आईफोन 17 की सफलता का बड़ा कारण यह है कि कोविड टाइम में फोन खरीदने वाले लोग अब अपने डिवाइस अपग्रेड कर रहे हैं। 2023 से 2025 के बीच लगभग 35.8 करोड़ सेकंड-हैंड आईफोन बिके, जिनके यूजर्स आने वाले समय में नए मॉडल लेने की ओर बढ़ सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले सालों में एपल की पकड़ और मजबूत हो सकती है। 2026 में फोल्डेबल आईफोन और बजट आईफोन 17e लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि 2027 में बड़े डिजाइन बदलाव आ सकते हैं।
काउंटरपॉइंट का मानना है कि इन सब कारणों से एपल 2029 तक लगातार नंबर 1 बना रह सकता है। कंपनी ने हाल ही में बताया था कि उसकी सेल उम्मीद से ज्यादा बढ़ रही है और हॉलिडे क्वार्टर की कमाई 140 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच सकती है।
