लुधियाना जिले के जगराओं के लिंक रोड पर किसानों ने खराब क्वालिटी वाले बीज को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरने की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ताकि किसी तरह का विवाद ना हो। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात करके स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखा।
खराब बीज से फसल हुई खराब
गांव कोकरी के किसान केवल सिंह ने बताया कि उन्होंने लिंक रोड स्थित बीज भंडार से धान का बीज लिया था। उन्होंने खास कंपनी का बीज मांगा था, लेकिन दुकानदार ने अपनी गारंटी पर दूसरा बीज दे दिया। दुकानदार ने कहा था कि यह बीज बेहतर उपज देगा और अगर फसल खराब हुई तो वह जिम्मेदार होगा।
दुकानदार ने मानी बात से मुकर
किसान का कहना है कि फसल खराब होने के बाद दुकानदार अपनी बात से मुकर गया। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि अगर कोई गारंटी नहीं थी तो 30 बोरी गेहूं के पैसे माफ करने की पेशकश क्यों की। धरना अभी भी जारी है और किसान केवल सिंह को उचित मुआवजा मिलने तक रुकेगा नहीं।
किसानों ने दी चेतावनी
किसान नेताओं ने साफ कहा कि उनका प्रदर्शन एक दिन या सौ दिन भी चल सकता है और किसी भी हाल में किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
