पंजाब के लुधियाना में बुधवार दोपहर घंटाघर फ्लाईओवर पर एक रोड एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार ने आगे चल रही मारुति कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह डैमेज हो गईं। अच्छी बात ये रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
कैसे हुआ हादसा
मारुति कार चला रहे सचिन ने बताया कि वह अपनी लेन में नॉर्मल स्पीड में जा रहे थे। उनके आगे वाली कार ने अचानक ब्रेक लगाया, तो उन्होंने भी तुरंत ब्रेक लगा दिया। उसी समय पीछे से हाई स्पीड में आती क्रेटा ने उनकी कार को जोर से हिट कर दिया।सचिन, जो एक प्राइवेट शॉप में काम करते हैं, ने बताया कि टक्कर इतनी स्ट्रॉन्ग थी कि उनकी गाड़ी के कई पार्ट्स टूट गए।
क्रेटा ओवरस्पीड में, कंट्रोल खो बैठा ड्राइवर
सचिन का कहना है कि क्रेटा की स्पीड 80 kmph से ऊपर थी और ड्राइवर अमरीत अपनी कार को कंट्रोल नहीं कर पाया। जानकारी के मुताबिक, अमरीत घंटाघर फ्लाईओवर से नीचे उतर रहा था और आगे वाली कार के अचानक ब्रेक लगाने से वह समय पर अपनी कार नहीं रोक पाया।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की जानकारी मिलते ही पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों डैमेज्ड कारों की जांच की और बताया कि भले ही जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
