पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर विरासत-ए-खालसा में राज्यभर में चलने वाली रक्तदान और पौधारोपण कैंपेन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पेड़ लगाना हमारे गुरु साहिबानों को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है।
उन्होंने बताया कि गुरु साहिबानों ने हमेशा “पवन गुरु, पानी पिता, माता धरत महत” का संदेश दिया, इसलिए पेड़ लगाकर हम प्रकृति की सुरक्षा और बैलेंस बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए मोटिवेट कर रही है ताकि पंजाब को और हरा-भरा और प्रदूशण -फ्री बनाया जा सके।
मान ने कहा कि अब समय है कि लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर पौधे लगाएं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों और हेल्थ डिपार्टमेंट के स्टाफ को अंगदान की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद नौवें गुरु साहिब जी की निस्वार्थ सेवा और उदारता के संदेश को आगे बढ़ाना है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मुहिम से लोग रक्तदान और अंगदान की इम्पोर्टेंस समझेंगे और इस नेक काम में आगे आएंगे। मान ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है, क्योंकि इससे कई कीमती जानें बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हर इंसान को समझना चाहिए कि हर ब्लड डोनर एक हीरो है और उन्हें हर तीन महीने बाद रेगुलर ब्लड डोनेट करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद रक्तदाताओं से बात की और उनके योगदान की तारीफ की।
