दीपिका पादुकोण का स्किनकेयर ब्रांड 82°E ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में रेवेन्यू में गिरावट दिखाई। पिछले साल का रेवेन्यू Rs 21.2 करोड़ था, जो अब घटकर Rs 14.7 करोड़ रह गया। नेट लॉस भी थोड़ा कम हुआ और Rs 12.3 करोड़ दर्ज किया गया।
नेट लॉस में सुधार
Tracxn के डेटा के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी का नेट लॉस Rs 23.4 करोड़ था। 82°E की लीगल एंटिटी DPKA यूनिवर्सल कंज्यूमर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी प्रॉफिट में लौटने के लिए खर्च कम कर रही है और सेल्स बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
खर्च में कटौती
कंपनी ने FY25 में Rs 25.9 करोड़ खर्च किए, जो FY24 के Rs 47.1 करोड़ से काफी कम है। मार्केटिंग खर्च भी Rs 20 करोड़ से घटकर Rs 4.4 करोड़ रह गया। इसका मतलब है कि ब्रांड ने कस्टमर हासिल करने की तेज़ी वाले खर्चों को रोक दिया।
सोशल मीडिया का फायदा
ये नतीजे ऐसे समय में आए जब ब्रांड ने दीपिका की सोशल मीडिया फॉलोइंग का फायदा उठाया। एक्ट्रेस ने अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किए और प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया।
ब्रांड पोजिशनिंग
82°E खुद को मिड-प्रीमियम लग्ज़री स्किनकेयर के रूप में पेश करता है। प्रोडक्ट्स की कीमत Rs 2,500 से Rs 4,000 तक है, जो एस्टी लॉडर जैसी लग्ज़री ब्रांड्स से कम है।
