एग रोल के बकाया 500 रुपये मांगने पर दुकानदार को पिटबुल से कटवाया, उससे पहले बुरी तरह पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गाजियाबाद/ 31 मई।
इंदिरापुरम (गाजियाबाद) कोतवाली क्षेत्र के प्रह्लादगढ़ी में एग रोल के बकाया पांच सौ रुपये मांगने पर युवक ने दुकानदार सलमान को बुरी तरह पीटा और उसको अपने पिटबुल नस्ल के कुत्ते से कटवा दिया। घटना मंगलवार रात करीब 12:30 बजे की है। कुत्ते ने दुकानदार की जांघ पर काटा है। सलमान ने निजी अस्पताल में इलाज कराकर इंदिरापुरम थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वैशाली सेक्टर-दो, ई-ब्लॉक निवासी सलमान की प्रह्लादगढ़ी में चूना भट्ठी रोड पर एग रोल की दुकान है। वह मंगलवार रात 12:30 बजे दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इस बीच नरेश शर्मा को देखकर उन्होंने एक माह के बकाये पांच सौ रुपये मांगे तो वह भड़क गया। उनसे गाली-गलौज करके मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद उन्हें पकड़कर अपने पिटबुल से कटवा दिया। वह मदद के लिए रोते-चिल्लाते रहे लेकिन आरोपी नहीं माना।
कुत्ते के काटने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ डॉक्टर के पास गए। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते के मालिक नरेश शर्मा को गिरफ्तार कर 41ए का नोटिस देने की कार्रवाई की गई है।
टीएचए में कुत्ता काटने की घटना
20 जनवरी- इंदिरापुरम के शक्तिखंड दो में बच्चे को आवार कुत्ते ने काटा
10 फरवरी- इंदिरापुरम के नीतिखंड में जा रहे एक युवक को कुत्ते ने काटा
3 मार्च- डीएलएल कॉलोनी में 10 मिनट तक बच्ची को पिटबुल ने नोचा
4 मार्च- वसुंधरा सेक्टर 10ए में 15 वर्षीय किशोर को कुत्ते ने काटा
13 मार्च- कौशांबी थाना के पास टहलने रहे युवक को कुत्ते ने काटा
7 अप्रैल- शालीमार गार्डन में एक महिला को कुत्ते ने काटा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद