सोचिए, कोई अपनी मां से कितना प्यार करता है? और फिर सोचिए, कोई अपनी मां की मौत के बाद सिर्फ पैसे के लिए कितनी हद तक जा सकता है? इटली में सामने आया ये मामला इतना अजीब और शॉकिंग है कि सोशल मीडिया पर सुनते ही लोग हैरान रह गए। जिसने भी पढ़ा, उसका दिमाग घूम गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
दरअसल, एक आदमी की मां की मौत तीन साल पहले हो चुकी थी। लेकिन बेटे ने न किसी को बताया, न अंतिम संस्कार किया। उल्टा उसने अपनी मां के शरीर को घर में ही एक कमरे में ममी की तरह संभालकर रखा ताकि कोई ये न जान पाए कि उसकी मां अब जिंदा नहीं है। तीन साल तक घर में शव पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी।
मां की पेंशन के लिए किया प्लान
मां की पेंशन और प्रॉपर्टी से करीब 61,000 डॉलर सालाना की कमाई होती थी। बस इसी रकम के लिए बेटे ने एक अजीबो-गरीब प्लान बना लिया। वो अपनी मां के कपड़े पहनकर, मेकअप करके और आवाज बदलकर सरकारी दफ्तर पहुंच जाता था। यहां तक कि मां का आईडी कार्ड भी उनकी मौत के बाद फिर से बनवा लिया—पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में।
कई जगह वो खुद को बूढ़ी महिला बताकर काम भी कर जाता था। लेकिन एक दिन सरकारी दफ्तर में एक कर्मचारी को उसकी आवाज और गर्दन अजीब लगी। बातचीत के दौरान शक गहरा हुआ और शिकायत दर्ज कर दी गई।
घर से मिला मां का शव
पुलिस जब घर पहुंची तो लॉन्ड्री रूम में उसकी मां ग्रेज़िएला डाल ओग्लियो का शव मिला। किसी तरह की चोट नहीं थी, यानी मौत प्राकृतिक लगी। लेकिन तीन साल तक शव छिपाना और मां बनकर पेंशन लेना—इस पूरे केस को अधिकारियों ने “मिसेज डाउटफायर-स्टाइल स्कैंडल” नाम दे दिया।
