पीड़िता के भाई ने पंजाब पुलिस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई
जीरकपुर 25 नवंबर : एमएस एन्क्लेव स्थित एक घर में देर रात दो चोरों द्वारा ताला तोड़कर घुसने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता मेधिका सूद, जो फिलहाल काम से चेन्नई में हैं, ने पुलिस को भेजी शिकायत में बताया कि 24-25 नवंबर की देर रात करीब 2:30 बजे दो अज्ञात नकाबपोश युवक उनके घर में दाखिल हुए। पड़ोसियों ने शोर सुनकर जब सीसीटीवी देखा तो दो लंबे और पतले कद के युवक घर की दीवार फांदकर अंदर जाते दिखाई दिए, जिससे यह साफ है कि वारदात पूरी तरह योजनाबद्ध थी।
पीड़िता के अनुसार, पड़ोसियों ने रात 2 बजे से 4 बजे के बीच कई बार पुलिस को कॉल की, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। इसी देरी का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। मेधिका ने लिखा है कि वह अकेली रहती हैं और कॉलोनी में ज्यादातर बुजुर्ग लोग हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर भारी डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने, मौके का निरीक्षण करने, सीसीटीवी फुटेज खंगालने और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना से जुड़े मामले में पीड़िता के भाई ने पंजाब पुलिस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। मेधिका सूद ने आग्रह किया है कि पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
