चंडीगढ़ थाना इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब पाश इलाके में सड़क किनारे कारतूस पड़े मिले। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों कारतूसों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पता चला कि सैक्टर 29 स्थित ट्रिब्यून कॉलोनी के अंदर उस वक्त हड़कंप मच गया था।जब वही के रहने वाले लोगों ने एक घर के पास सड़क किनारे 4 जिंदा कारतूस पड़े देखे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों कारतूसों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खगाल रही है। ताकि मामले के बारे में पूरी तरह से पता चल सके। इस वाकया ने हैरानी और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। साथ कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सैक्टर-29 की ट्रिब्यून कालोनी में रविवार दोपहर जबरन चंडीगढ़ की कार नंबर पर सवार एक युवक व युवती घुस गए और बीयर पीते पीते युवक कालोनी में रैश ड्राइविंग करते रहा। सहमे हुए लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के बाद इंडस्ट्रियल परिवा थाना पुलिस ने दोनों हिरासत में ले लिया, लेकिन लोगों में दहशत उस समय फिर फैल गई जब सोमवार सुबह कालोनी के कुछ घरों के बाहर जींदा कारतूस बरामद हुए। सूचना मिलने के बाद पुलिस कालोनी में दोबारा पहुंची और सभी कारतूस जब्त किए गए। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सैक्टर-29 स्थित ट्रिब्यून कालोनी में रविवार दोपहर एक युवक-युवती कार में रैश डाइविंग करते हुए गली में घुस आए। उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। रविवार होने के कारण बच्चे बाहर खेल रहे थे। तेज रफ्तार में दौड़ती गाड़ी को देख लोग सहम गए। युक्क शराब के नशे में धुत था। युवती उसके साथ बैठी थी। वह लगातार कार को इधर-उधर दौड़ाते रहे।
संदिग्ध व्यवहार देख लोगों ने उन्हें रोककर पकड़ लिया। गाड़ी रोकने पर जब निवासियों ने पूछताछ की, तो दोनों नशे में पाए गए और लोगों से बदसलूकी पर उतर आए। कार की तलाशी में बीयर के दो कैन भी मिले। इसके बाद कालोनी वासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इंडस्ट्रियल एरिवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कार समेत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि युवक-युवती पंचकूला सैक्टर-20 के रहने वाले हैं। युवक की पहचान राजीव के रूप में हुई, जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। युवती उसकी मित्र बताई जा रही है। राजीव ने पुलिस जांच में बताया कि वह चंडीगढ़ में राहुल नाम के युवक से पैसे लेने आवा था, जो कई दिनों से उसका फोन नहीं उठा रहा था। पैसे लेने की कोशिश में वह अपनी महिला मित्र के साथ घूम रहा था।
उसकी कार से रास्ते में एक अज्ञात बाइक सवार से मामूली टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक चालक उनका पीछा करने लगा। पीछा छुड़ाने के लिए वह तेज रफ्तार में ट्रिब्यून कालोनी में घुस गए। पुलिस ने युवती को उसकी बहन के हवाले कर दिया, जबकि राजीव को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया। उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई। मैडिकल में भी उसके शराब के सेवन की पुष्टी हुई है। चार कारतूस मिलने पर दहशत में लोग रविवार की इस घटना के ठीक अगले दिन सोमवार सुबह ट्रिब्यून कालोनी के मकान नंबर-3018 के बाहर दो कारतूस पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कब्जे में लिया। अभी पुलिस थोड़ी ही दूरी आगे बढ़ी थी कि दो और कारतूस भी बरामद हुए। चार कारतूस मिलने की खबर पूरी कालोनी में फैल गई और कालोनी के लोग घरों से बाहर निकल आए। निवासियों का संदेह है कि यह कारतूस उसी युवक-युवती द्वारा फेंके गए हो सकते हैं, जिन्हें एक दिन पहले पकड़ा गया था। हालाकि पुलिस ने कहा कि अभी यह साफ नहीं हुआ कि कारतूस वहां पर किसने फेंके। पुलिस के अनुसार बरामद कारतूस देसी कट्टे के बताए जा रहे है। गिरफ्तार राजीव से भी पूछताछ की जा रही है कि उसका कारतूसों से कोई संबंध है या नहीं।
एक दिन पहले कार में सवार होकर आया था संदिग्ध युवक :- एक तरफ जहां इस पूरे मामले को लेकर लोगों में हड़कंप का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी जानकारी सामने आई है कि इसी ट्रिब्यून कॉलोनी के अंदर एक दिन पहले ही यानि रविवार शाम तेज रफ्तार कार से एक युवक-युवती आए थे। दोनों ने यहा आकर बखेड़ा खड़ा किया और कॉलोनी के अंदर कार दौड़ाकर वहां लोगों और बच्चों की जान भी खतरे में डाली। लोगों ने कॉलोनी का गेट बंद कर दोनों को पकड़ा। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर इन्हें पुलिस के हवाले किया गया।
पुलिस ने मौके पर चेकिंग नहीं की :- हमने जब इस बारे में ट्रिब्यून कॉलोनी के लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि हथियार होने के शक में उन्होंने पुलिस से कहा था कि यहीं युवक और उनकी कार की चेकिंग की जाये। लेकिन पुलिस ने चेकिग नहीं की। और कहा की थाने ले जाने के बाद वहीं चेकिंग होगी। वहीं लोगों का कहना है आरोप है कि सोमवार सुबह कॉलोनी में चार कारतूस मिले। अब पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है कि क्या मिले कारतूस उनकी गाड़ी से गिरे या फिर कोई साजिश है। पुलिस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।
