एकता विहार बलटाना स्थित सोने-चांदी के गहने बनाने वाली दुकान से नौ कीमती मशीनें और करीब 800 से 900 डाइयां रहस्यमयी तरीके से गायब होने का मामला सामने आया है। दुकान मालिक गौतम कौशल निवासी पंचकूला ने अपने किरायेदार रिषी चौहान और एक अन्य व्यक्ति मुकेश गोयल पर मिलकर भारी भरकम सामान चोरी कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौतम कौशल ने बताया कि उन्होंने 17 सितंबर 2025 को अपनी दुकान रिषी चौहान को एक लाख रुपये मासिक किराए पर दी थी। दुकान में नौ प्रकार की ज्वेलरी मशीनें, सैकड़ों डाइयां, महंगा फर्नीचर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से किराया नहीं मिल रहा था, जिसको लेकर वह कई बार रिषी को नोटिस भेज चुके थे।
गौतम के अनुसार, 24 नवंबर को अचानक रिषी चौहान ने फोन कर दुकान खाली करने की बात कही और वापस चाबियां सौंप दीं। इस दौरान रिषी ने दावा किया कि दुकान में रखा पूरा सामान चोरी हो चुका है। संदेह होने पर गौतम जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि दुकान के ताले बिल्कुल सही हालत में थे, लेकिन अंदर रखा पूरा सामान गायब था।
इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक बड़ा खुलासा हुआ। फुटेज के अनुसार, 20 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे एक कैंटर दुकान के बाहर आकर रुका और उसमें दुकान का सारा सामान लोड किया गया। इस कैंटर में सामान ले जाते दिखे व्यक्ति की पहचान पंचकूला निवासी फाइनेंसर मुकेश गोयल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रिषी चौहान ने मुकेश गोयल से उधार लिया हुआ था। गौतम का आरोप है कि दोनों ने आपसी मिलीभगत से उसके कीमती सामान को चोरी करवाया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिषी चौहान और मुकेश गोयल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज भी जांच का हिस्सा बनाया गया है और यह पता लगाया जा रहा है कि दुकान का सामान कहां ले जाया गया तथा इस पूरे प्रकरण में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
