आज 25 नवंबर की सुबह अयोध्या का माहौल एकदम दिव्य और अलग ही फील दे रहा है। सालों की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर अब पूरी तरह भव्य रूप में तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के मुख्य शिखर पर भगवा धर्म ध्वज फहरा दिया है। ये सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि करोड़ों राम भक्तों के लिए भावनाओं और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक बन चुका है। इस खास मौके पर CM योगी समेत देशभर की कई बड़ी हस्तियां मौजूद हैं।
मंदिर में कितना सोना लगा?
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अब तक मंदिर में करीब 45 किलो शुद्ध सोना इस्तेमाल हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है। ये सोना मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के सभी दरवाज़ों और रामलला के सिंहासन पर लगा है। इसके अलावा शेषावतार मंदिर में भी गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है।
कितना खर्च हुआ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 2150 करोड़ रुपये मंदिर निर्माण पर खर्च हो चुके हैं। साल 2024-25 के लिए 850 करोड़ का बजट रखा गया था और उसके बावजूद काफ़ी पैसा बच गया। ये ज्यादातर रकम दान और बैंक इंटरेस्ट से आई है।
धर्म ध्वज भी सोने से सजा
22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा ये केसरिया रेशमी ध्वज भी बेहद खास है। ध्वज के शिखर को भी गोल्ड लीफ से सजाया गया है, जिसे मुंबई के कारीगरों ने तैयार किया है। दूर से देखने पर ये पूरा स्तंभ सोने की तरह चमकता है, जिससे पूरा समारोह और भी ग्रैंड दिखता है।
