कांग्रेस की चुनावों पर पैनी नजर,वेनूगोपाल ने की दूसरी बार नेताओं से मीटिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

चंडीगढ/यूटर्न /26 मई: कांग्रेस हाई कमान ने पंजाब में चुनावों पर पैनी नजर रखी हुई है व हाई कमान लगातार नेताओं से मीटिंगे कर फीडबैक लेकर रणनिति बना रहा है। इसी सिलसिले में दूसरी बार वेनूगोल ने कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग की। पंजाब में लोकसभा चुनाव की जंग कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हुई है। ऐसे में पार्टी ने इस जंग को फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। एक तरफ जहां पार्टी के स्टार कैंपेनर पंजाब में डटे हुए हैं। पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधी शनिवार को अमृतसर के दौरे पर थे। उनके साथ ही केसी वेणुगोपाल भी पंजाब आए थे। वह उनके साथ मंच पर दिखे थे। वहीं, इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं से मीटिंग की थी। इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाली है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, जैसे कि हम लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के करीब पहुंच रहे हैं, पंजाब में अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए अमृतसर में समन्वयकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। हम निश्चित रूप से अपनी उत्कृष्ट गति को अंतिम चरण तक आगे बढ़ा रहे हैं। पंजाब में लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए इस बार प्रतिष्ठा का सवाल बनने के पीछे कई कारण है। एक तो विपक्षी दलों द्वारा गठित इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों शामिल है। लेकिन राज्य में आप की सरकार और कांग्रेस विपक्षी दल है। दूसरा कांग्रेस और आप के अधिकतर नेता भी मिलकर चुनाव लडऩे के पक्ष में नहीं थे। कांग्रेस इस बात को लेकर दो गुटों में बंटी हुई थी। कई स्तर पर इस बात का मंथन हुआ था। ऐसे में सभी सीटों पर दोनों दलों ने अकेले चुनाव लडऩे का फैसला लिया था। हालांकि चंडीगढ़ में कांग्रेस और आप मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन ने मनीष तिवारी को उंमीदवार बनाया हुआ है।
————

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए पंजाब और अर्जेंटीना के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की वकालत की अर्जेंटीना के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, आधुनिक कृषि तकनीकों में दिखाई रुचि