एटीएस वैली स्कूल डेराबस्सी में दो दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘एथोकल्चर 2025’ का आयोजन बेहद उत्साह और उमंग के साथ किया गया। जूनियर और सीनियर—दोनों वर्गों के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पहले दिन जूनियर स्पोर्ट्स मीट का मुख्य विषय ‘हेल्दी होराइजन्स’ रहा। समागम की शुरुआत स्कूल की चेयरपर्सन सुश्री नीता जौहर ने की। छोटे बच्चों ने चिकन डांस, ‘हेल्दी और अनहेल्दी चीज़ों’ पर लघु प्रस्तुति, प्लास्टिक का उपयोग न करने पर नाटक, डंबल ड्रिल, पिरामिड और भंगड़ा प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। मैदान में आयोजित अबस्टैकल रेस, बनी एंड कैरट्स, मिल्किंग द काऊ, हुला हूप और रिले रेस जैसे खेलों ने बच्चों में खासा उत्साह भरा।
दूसरे दिन क्लास चौथी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के खेल समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि मनीष जौहर रहे। इस दौरान चेयरपर्सन नीत जौहर और प्रिंसिपल नीनू पांडे ने विद्यार्थियों को खेलों में अनुशासन, हिम्मत और टीम वर्क के महत्त्व पर प्रेरित किया। समारोह में कक्षा 10 के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
सीनियर वर्ग के छात्रों ने मार्च-पास्ट, 100 एवं 200 मीटर दौड़, इंटर-हाउस रिले, ब्रिक रेस और शटल रेस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं अंब्रेला ड्रिल, स्कार्फ ड्रिल, बांस ड्रिल, ताइक्वांडो और कलारीपायट्टू जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए अभिभावकों ने भी कई खेलों में हिस्सा लिया।
समारोह का समापन गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस को समर्पित शानदार ग Gatka प्रदर्शन से हुआ। लड़के और लड़कियों ने बहादुरी की प्रतीक इस पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट के माध्यम से नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
