पटियाला में पंजाब स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की तरफ से एक फ्री कानूनी सहायता और नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार कराया गया। ये कार्यक्रम माननीय अमनदीप कंबोज (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) के दिशा-निर्देश में हुआ।
इस सेमिनार में एजुकेशन डिपार्टमेंट, एनजीओ सोशल अवेयरनेस ट्रेंड्स हुक (SAATH) और जिला सांझ केंद्र ने भी सहयोग दिया। इस पूरी एक्टिविटी की अगुवाई अस्लम मोहम्मद (डिस्ट्रिक्ट मंडी ऑफिसर) ने की। सेमिनार में मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल वर्कर भगवान दास गुप्ता ने लोगों को बताया कि सरकार किस तरह फ्री क़ानूनी सहायता देती है।
उन्होंने तीन नए कानूनों, पंजाब विक्टिम कंपन्सेशन स्कीम, पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह, श्रमिक कार्ड, पेंशन और टोल-फ्री नंबर 15100 के बारे में आसान भाषा में समझाया। साथ ही 13 दिसंबर को पटियाला, नाभा, समाना और राजपुरा में होने वाली नैशनल लोक अदालत की जानकारी भी दी।
मार्केट कमेटी पटियाला के सेक्रेटरी अश्वनी मेहता ने लोगों से कहा कि वो इन लीगल सर्विस का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा लें, ट्रैफिक रूल्स फॉलो करें, पौधे लगाएं और सबसे ज़रूरी, किसी भी तरह के नशे से दूर रहें।
