पंजाब /21 मई: जिस प्रकार एमएसपी की गारंटी व तीन किसानों की हिरासत के विरोध में पूरे देश में किसान भाजपा के खिलाफ डटे हुए है,बिलकुल 2022 की तरह किसानों ने सडके जाम करने का फैसला किया हुआ है,भाजपाईयों को गांवों में घुसने तक नही दिया जा रहा,उसके उपर लोकसभा चुनाव व पीएम मोदी का पंजाब दौरा किसी बडी समस्या से कम नही है,कहीं इस बार भी पहले की तरह किसानों का संघर्ष मोदी का वापिस रूूटर्न ना करवा दें। जिस प्रमाण है कि पीएमओ ने पीएम के पंजाब दौरे को लेकर पंजाब पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है। एनएसजी कमांडो और गुजरात पुलिस की सात कंपनियों से अलग पंजाब पुलिस अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या बंदोबस्त कर रही है और किन अफसरों को पीएम मोदी के दौरे पर सुरक्षा की जिंमेदारी दी गई है, इस पर पुखता रिपोर्ट मांगी गई है।
किसानों ने किया है पीएम के घेराव का एलान
पंजाब में किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका गया था, अब किसानों ने सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी को पंजाब में चुनावी सभा में घेरने का एलान किया है। पीएमओ ने पंजाब पुलिस के डीजीपी से किसान आंदोलन पर भी इनपुट मांगा है। पंजाब रैली में पीएम मोदी के साथ मंच पर चुनिंदा नेता ही मौजूद रहेंगे। इनमें प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, पंजाब के इंचार्ज एवं गुजरात पूर्व सीएम विजय रूपाणी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा के प्रत्याशियों के अलावा पीएम के साथ राष्ट्रीय नेता ही मौजूद रहेंगे। प्रदेश इकाई के अन्य वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मंच से दूर रखा जाएगा, इसके पीछे पीएम की सुरक्षा का हवाला दिया गया है। पीएमओ की ओर से इस संदर्भ में प्रदेश इकाई को सूचना दी गई है।
पीएम की सुरक्षा में हुई थी यह चूक
पांच जनवरी, 2022 को बठिंडा हवाई अड्डे से फिरोजपुर तक सडक़ मार्ग से यात्रा करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एक फलाईओवर पर आधे घंटे तक फंस गया था। सुरक्षा में हुई इस चूक पर सुप्रीमकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। घटना के समय लगभग 300 प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ फलाईओवर के अंत में एकत्र हो गई, जिससे पीएम की सुरक्षा करने वाले विशेष सुरक्षा समूह को काफिला रोकना पड़ा और वापस हवाई अड्डे की ओर जाना पड़ा था। उस समय दिल्ली लौटने से पहले पीएम मोदी ने पंजाब के अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया। तब राज्य में चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में थी।
कहीं इस बार भी पंजाब में किसानों का रोश पीएम मोदी का यूटर्न ना करवा दें
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं