Listen to this article
फगवाड़ा/20 मई
सैनी इंडियन स्कूल आफ सैल्फ डिफेंस क्लब के चीफ कराटे कोच नरेश कुमार (थर्ड डिग्री ब्लैक बेल्ट, यू.के.) अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज ग्रीस रवाना हो गए। अपनी रवानगी से पूर्व फगवाड़ा में वार्तालाप के दौरान उन्होंने बताया कि फ्रांस में 24 से 26 मई तक वल्र्ड फैस्टिवल आफ मार्शल आटर््स का आयोजन होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप के आयोजक समायरिस थोमस प्रधान हैलेनिक फैडरेशन आफ मार्शल आटर््स ग्रीस एवं महासचिव सिक्रिकोनिस लोनिन ने उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। फगवाड़ा के समूह कराटे प्रेमियों ने उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।
				
											




