क्रिप्टो मार्केट में चल रही भारी गिरावट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार की वेल्थ पर बड़ा असर डाला है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी टर्म में क्रिप्टो एसेट्स ने ट्रंप फैमिली की दौलत को काफी बढ़ाया था, लेकिन अब वही डिजिटल करेंसी उनकी नेटवर्थ को नीचे ले जा रही है।
क्रिप्टो बाजार लगातार क्रैश पर
ट्रंप के नाम से जुड़े मेम कॉइन की वैल्यू अगस्त से करीब 25% गिर चुकी है। एरिक ट्रम्प के बिटकॉइन माइनिंग वाले बिजनेस की वैल्यू भी अपने हाई लेवल से लगभग आधी हो गई है। साथ ही ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी के शेयर भी रिकॉर्ड लौ के करीब पहुंच चुके हैं। इस क्रिप्टो क्रैश की वजह से दुनिया भर में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्यू मिट गई है। सितंबर की शुरुआत में ट्रंप फैमिली की नेट वर्थ करीब 7.7 बिलियन डॉलर थी, जो अब घटकर लगभग 6.7 बिलियन डॉलर रह गई है।
ट्रम्प मीडिया और टेक्नोलॉजी के शेयर भी रिकॉर्ड लो पर हैं। कंपनी ने इस साल जुलाई में करीब 2 बिलियन डॉलर बिटकॉइन’और दूसरे क्रिप्टो एसेट्स में लगाए थे। 11,500 बिटकॉइन पर कंपनी को लगभग 25% का नुकसान हुआ है। CRO टोकन की वैल्यू भी आधी रह गई है। ट्रम्प परिवार के क्रिप्टो प्रोजेक्ट WLFI टोकन की वैल्यू 26 सेंट से गिरकर 15 सेंट तक पहुंच गई है। इसका मतलब है उनकी टोकन की कीमत लगभग 6 बिलियन डॉलर से गिरकर 3.15 बिलियन डॉलर पर आ गई। ABTC और ट्रम्प मेम कॉइन दोनों की वैल्यू में भी तेज गिरावट आई है। सिर्फ मेम कॉइन की वैल्यू ही अगस्त के बाद से 25% गिर गई है।
