watch-tv

अवैध असलहा सप्लाई करने वाले चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गाजियाबाद/19 मई।
बिहार और मध्य प्रदेश से पिस्टल व तमंचे लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले चार अंतरराज्यीय तस्करों को क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इनमें एक तस्कर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की हुई है जबकि दो तस्कर मुरादनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर व जिलाबदर अपराधी हैं। पुलिस ने इनके पास से चार पिस्टल, चार मैगजीन, छह तमंचे और एक स्कूटी व एक बाइक बरामद की है।
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि पकड़े गए तस्कर मुरादनगर निवासी अनस, मुरादनगर के रावली रोड निवासी अनस, टीला मोड़ के फर्रुखनगर निवासी आरिफ और नगर कोतवाली के डासना गेट निवासी इनाम हैं। अनस ने दिल्ली विश्वविद्यालय से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है।
पूछताछ में अनस ने बताया कि पढ़ाई के बाद उसकी मुलाकात मेरठ के अमन उर्फ अन्नू से हुई जो बिहार व मध्य प्रदेश से असलहों की सप्लाई करता था। उसके साथ मिलकर उसने भी सप्लाई करना शुरू कर दिया। अनस 2021 में मुरादनगर में शाहरूख की हत्या के मामले में जेल गया था। जेल से छूटने के बाद उसकी मुलाकात अनस गाजी से हुई। इसके बाद दोनों मिलकर मेरठ के मोईन और अमन उर्फ अन्नू से पिस्टल व तमंचे लाकर ईनाम, आरिफ व अंकित को बेच देते हैं। एडीसीपी ने बताया कि फरार अंकित, मोईन और अमन उर्फ अन्नू की तलाश की जा रही है।
दोनों अनस हैं हिस्ट्रीशीटर और जिलाबदर
एडीसीपी ने बताया कि अनस ने 2021, इनाम से 2014 और अनस पहलवान 2016 में हत्या के मामले में जेल गए थे। वहीं आरिफ कुरैशी पर भी हत्या, हत्या के प्रयास समेत 18 मामले दर्ज हैं। अनस ने 2021 में मुरादनगर में शाहरुख नाम के युवक की हत्या की थी जिसमें मेरठ के अमन उर्फ अन्नू ने अवैध हथियार दिलवाए थे। दोनों अनस मुरादनगर थाने के ए श्रेणी के हिस्ट्रीशीटर हैं और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने तीन मई 2024 को छह माह के लिए जिलाबदर किया है।
50 हजार में पिस्टल पांच हजार में बेच रहे थे तमंचा
पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह बिहार और मध्य प्रदेश से पिस्टल 20 हजार रुपये लाते हैं, जिसे वह 40 से 50 हजार रुपये में बेच देते हैं। वहीं तमंचा भी 2200 रुपये में लाकर पांच हजार रुपये तक बेच रहे थे।

Leave a Comment