पंजाब में ठंड लगातार बढ़ रही है। रविवार को राज्य के अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री की कमी रिकॉर्ड की गई। अमृतसर , लुधियाना और पटियाला में दिन का तापमान कम दर्ज हुआ। वहीं, मिनिमम तापमान में भी लगभग 0.7 डिग्री की गिरावट देखी गई। फिलहाल न्यूनतम तापमान एवरेज के पास है, लेकिन लुधियाना , पटियाला और बठिंडा में यह नार्मल से नीचे रिकॉर्ड किया गया।
आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ेगी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम हो सकता है। इस दौरान पंजाब के कुछ इलाकों में हलकी ढूंढ पड़ेगी। हालांकि, अगले 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
रविवार को बठिंडा में सबसे ज़्यादा 28.1°C पारा रिकॉर्ड किया गया, जबकि फरीदकोट सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम पारा 7°C रहा। कई जगहों पर सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिला। अमृतसर का दिन का तापमान 23.7°C, लुधियाना का 24.2°C, पटियाला का 25.7°C, पठानकोट का 23.9°C और फिरोजपुर का 24.4°C रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम पारा अमृतसर 9.7°C, लुधियाना 8.4°C, पटियाला 8.9°C, पठानकोट 8.4°C, बठिंडा 7.4°C, गुरदासपुर 8°C और होशियारपुर में 8°C रिकॉर्ड किया गया।
