फगवाड़ा-जालंधर नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस एक्सीडेंट में दो कारें और एक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हादसे में एक शख़्स की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को फगवाड़ा सिविल हॉस्पिटल और जालंधर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
कार पलटी, फिर पीछे लगी दूसरी कारों में आग
सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई बलजीत राम ने बताया कि वे रोज़ की तरह रूटीन में वहां से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक कार डिवाइडर से टकरा कर रोड पर पलटी हुई थी। उन्होंने साथियों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत एंबुलेंस में डालकर जालंधर हॉस्पिटल भेजा।
उन्होंने बताया कि कार के पलटने की वजह से ट्रैफिक स्लो हो गया था। जब वह गाड़ी हटाने की कोशिश कर रहे थे तभी हादसे वाली जगह से करीब 300–400 मीटर पीछे दो और कारों में ज़ोरदार टक्कर हुई और उनमें अचानक आग लग गई। उसी दौरान वहां से जा रही एक बाइक भी आग की चपेट में आकर जल गई।
एक की मौत, बाकी की हालत गंभीर
एएसआई ने बताया कि उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को बुला लिया। फायर टीम ने आग बुझाई लेकिन तब तक दोनों कारें और बाइक जल चुकी थीं।
फगवाड़ा सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक, एक्सीडेंट में लाए गए दो लोगों में से एक की मौत हो चुकी है और एक बुरी तरह घायल है। बाकी घायलों का इलाज जालंधर में चल रहा है।
