(चंडीगढ/18 मई): वृदावन मथुरा में दर्शन कर वापिस लौट रही संगत की बस हरियाना के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस वे पर देखते ही देखते धूं धूं कर जल उठी और 10 लोगों की तडप तडप कर मौत हो गई,क्योंकि आग लगने से बस लाक हो गई थी जिस कारण बस के शशे तोड कर पीडितों को बाहर निकाला जा सका। फिर भी इस हादसे में दो दर्जन के करीब लोग झुलसे है। यह हादसा देर रात्रि का है। इनमें से 8 लोगों की मौत मौके पर ही हुई, 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों ने बताया है कि हादसा नूंह जिले में तावड़ू गांव के पास हुआ। बस में 64 लोग सवार थे। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं और पंजाब-चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वे मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। साथ ही खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया।
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अधिकांश घायलों को नूंह के नल्हड़ स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। तावड़ू गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने बस में आग लगी देखी तो ड्राइवर को आवाज लगाकर रुकने को कहा। बस नहीं रुकी तो मोटरसाइकिल से पीछा किया और ड्राइवर को सूचना दी। तब तक आग काफी फैल चुकी थी। बस में आग लगने से हंसराज, पायल शर्मा, सोनी शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, सुदेश कुमारी, उर्मिला शर्मा, निशा शर्मा, अंजू शर्मा, मीना रानी, कृष्णा, नरेश कुमार, जसविंदर राणा, बलजीत सिंह, पूनम, वाय कुमारी, शांति, आदि लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों की पहचान की जा रही है। वहीं, मृतकों में से अब तक 6 की पहचान हो चुकी है। उनमें शशि शर्मा पत्नी राकेश कुमार, उनका बेटा गौतम शर्मा, शशि की पौत्री जोविता उर्फ खुशी सभी निवासी शालीमार नगर होशियारपुर पंजाब, सुनीता भसीन पत्नी राजेश भसीन निवासी मॉडल टाउन कमालपुर पंजाब, दर्शन लाल पुत्र हरि राम निवासी जालंधर पंजाब और अमर रानी पत्नी कश्मीर सिंह निवासी न्यू सैनी एन्क्लेव मोहाली शामिल ह
मधुबन की फोरेंसिक टीम जांच करेगी
नूंह के एसपी धीरेंद्र खडग़टा ने इस मामले में बताया है कि हादसे में घायल सभी लोगों का मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में उपचार चल रहा है। उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी किया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद 4 घायलों को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 2 लोगों को दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर किया है। इस घटना को लेकर तावडू के संजीव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। घटना के संबंध में उनके मोबाइल नंबर 9996384249 और पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8930900281 पर संपर्क किया जा सकता है। बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मधुबन से फोरेंसिक विभाग की टीम नूंह पहुंच रही है।
मंजर इस कदर भयावह था कि सोच कर भी रूह कांप जाये
हादसे में बचे लोगों का कहना था कि जैसे ही उनको पता चला कि बस को आग लग गई है,उनकी आंखों के सामने 8 लोग तडप तडप कर मर गये,जबकि बाकी अपनी जानें बचाने के लिये चीख रहे थे कुछ ने प्रयास कर बस के शीश तोडे, जिस कारण उनकी जांन बच पाई। साथ ही उनका कहना था कि रात को उन्होने इंसानियत को मरते देखा है,वह लोग जान बचाने के लिये चिला रहे है,लेकिन कुछ लोग उनको बचाने की बजाये वीडियों बनाने में मस्त थे। होशियारपुर की निवासी घायल सुनीता शर्मा ने बताया है कि उनके चाचा हर बार बस लेकर धार्मिक स्थल पर जाते हैं। वे लोग पहले वृंदावन-मथुरा फिर अयोध्या, इलाहाबाद, बनारस से होकर कल वृंदावन पहुंचे थे। यहां से सभी लोग रात में पंजाब जाने के लिए निकले।
हरियाणा सीएम बोले
इस हादसे को लेकर सीएम हरियाना नायब सैनी ने कहा- तावडू में केएमपी हाइवे पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की दुर्घटना बेहद आहत करने वाली है। नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है। प्रशासन मुस्तैद है और जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है।
जब धू धू कर जल गई चलती बस,10 लोगों की तडप तडप कर मौत,दो दर्जन झुलसे
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider