(चंडीगढ/18 मई): विदेशी शराब पीने वालों के लिये एक बुरी खबर है क्योंकि एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से अब एक मुहिंम शुरू कर विदेशी शराब बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चंडीगढ के एक गोदाम से विभाग 792 अवैध विदेशी शराब की बोतल जब्त की हैं। विभाग के अनुमान के अनुसार इसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए है। विभाग ने इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भी दे दी है। अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से लगातार शराब के गोदाम की जांच की जा रही है। इसी छापेमारी के दौरान यह शराब पकड़ी गई है। किस उमींदवार की यह खेप थी अभी पता नही चल पाया है,विभाग इसकी भी जांच कर रहा है। एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया है कि यह विदेशी ब्रांड की शराब है। लेकिन इसको भारत में ही बनाया गया है। वहीं एक्साइज डिपार्टमेंट के कमिश्नर रूपेश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब की सप्लाई नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए एक्साइज एक्ट 1914 के नियमों का सबको पालन करना पड़ेगा। विभाग इसके लिए कड़ी नजर बनाकर रखे हुए है। जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सखत कार्रवाई की जाएगी। विभाग की तरफ से इस नंबर को अपनी वेबसाइट पर भी डाला गया है। विभाग ने 017-2299 0301 नंबर लोगों के लिए जारी किया है।
एक्साईज विभाग ने पकडी 20 लाख की विदेशी शराब
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider