हरियाणा 23 नवंबर। हरियाणा के पुलिस डायरेक्टर जनरल ओ.पी. सिंह ने युवाओं में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले सिंगर्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया है और कहा है कि उनके साथ क्रिमिनल जैसा बर्ताव किया जाना चाहिए। सिंह ने यह बात रविवार को अपने अधीनस्थों को लिखे एक लेटर में कही। इसमें उन्होंने राज्य में पिछले 18 दिनों से चलाए जा रहे क्रिमिनल्स को ट्रैक करने के खास कैंपेन ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता पर उन्हें बधाई दी। डीजीपी सिंह ने लिखा, जो सिंगर्स पैसे और पावर के दम पर म्यूजिक और वीडियो के जरिए युवाओं में गैंग लाइफस्टाइल को बढ़ावा देते हैं, उनके साथ क्रिमिनल जैसा बर्ताव किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग कुछ ही मिनटों में युवाओं को उनके माता-पिता और टीचरों की सीख और समाज के अनुशासन को भुला देते हैं।
हरियाणा के पुलिस डायरेक्टर जनरल ओ.पी. सिंह ने युवाओं में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले सिंगर्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया है।
पुलिस बल की तारीफ भी की
पुलिस बल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अभियान के दौरान साठ से ज़्यादा हत्या की साजिशों को नाकाम किया, जो उनके अनुसार एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी। सिंह ने कहा, आपको उनके पूरे आपराधिक सिस्टम को खत्म करना होगा। उनकी गैर-कानूनी कमाई को संभालने वालों, हथियार सप्लाई करने वालों, छिपने की जगहें देने वालों और सोशल मीडिया और आम जनता के बीच अच्छी पब्लिसिटी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रखें। सिंह ने कहा कि पुलिस ने 1,500 से ज़्यादा अपराधियों से 250 से ज़्यादा देसी पिस्तौल, रिवॉल्वर और पिस्टल और 350 ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं।
कई गीत हटाए जा चुके
इस साल की शुरुआत में, हरियाणा पुलिस ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले करीब 10 गाने हटा दिए थे और गुरुग्राम में हुए एक कॉन्सर्ट समेत कम से कम दो कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिए थे। बैन किए गए 10 गानों में से छह मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने गाए थे। हालांकि, म्यूज़िक इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने पुलिस पर कुछ सिंगर्स को टारगेट करने के लिए चुन-चुनकर काम करने का आरोप लगाया था। यह मुद्दा फरवरी में बजट सेशन के दौरान राज्य विधानसभा में भी उठा था, जिसमें विधायकों ने इस मामले में नरम रवैया अपनाने की मांग की थी।
—
