watch-tv

श्री हरि संकीर्तन मंदिर सभा में चल रही श्रीमद भागवत कथा का श्रद्वाभाव से समापन, हवन व भंडारे में श्रद्वालुओं ने लिया हिस्सा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कथा व्यास ने श्रीमद भागवत कथा के रस में श्रद्वालुओं को बांध कर रखा और उन्हें प्रभु चरणों से जोडने का प्रयास किया

मोहाली 18 मई । मोहाली के फेस-5 स्थित श्री हरि संकीर्तन मंदिर सभा में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे और सातवें दिन श्रद्वालुओं की भारी भीड उमडी और श्रद्वालुओं ने विभिन्न लीलाओं व श्रीमद भागवमत कथा का भरपूर आनंद लिया । इसके अलावा विभिन्न प्रभु भजनों को सुन कर श्रद्वालु अपने आप को झूमने से न रोक सके। इस दौरान कथा व्यास संत स्वामी सुरेश्वरानंद जी महाराज ने भी श्रीमद भागवत कथा के रस में श्रद्वालुओं को बांध कर रखा और उन्हें प्रभु चरणों से जोडने का प्रयास किया । इसके अलावा सुबह हवन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों संग आयोजित किए गए और उसके बाद श्रीमद भागवत कथा के समापन से पहले श्रद्वालुओं को दोपहर एक बजे तक कथा का श्रवण करवाया गया । इस दौरान श्रद्यालुओं के लिए अटूट भंडारा आयोजित किया गया और आए हुए अतिथियों को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया ।इस तरह श्रीमद भागवत कथा पूरी श्रद्वा-भाव एवम उत्साहपूर्वक संपन्न हुई ।इस दौरान श्री हरी संकीर्तन मंदिर सभा मोहाली के अध्यक्ष महेश च्रन्द्र मनन और उनकी समूची टीम के अलावा मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर शास्तरी विद टीम ने सातों दिन श्रीमद भागवत कथा में आने वाले श्रद्वालुओं का तहदिल से आभार व्यक्त किया और अनुशासन से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी किया।

Leave a Comment