BCM Arya International School ने अपने तीन टैलेंटेड स्टूडेंट्स — हीनल जैन (कक्षा 3), आरोहन राज (कक्षा 5) और रीत गर्चा (कक्षा 9) की जबरदस्त उपलब्धियों की घोषणा की है। इन तीनों बच्चों ने स्केटिंग, स्केट हॉकी और शतरंज में जिला से लेकर नेशनल लेवल तक मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
हीनल जैन की स्केटिंग में चमक
हीनल ने स्केटिंग में कई गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। उन्होंने चंडीगढ़, मोहाली और जिला लेवल पर टॉप पोज़िशन हासिल की है।

आरोहन राज का नेशनल सेलेक्शन

आरोहन ने अंडर-12 स्केट हॉकी चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाया और अब दिसंबर में विशाखापत्तनम में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट हुए हैं।
रीत गर्चा की शतरंज में सफलता

रीत ने जिला, राज्य और नेशनल लेवल की शतरंज प्रतियोगिताओं में लगातार जीत दर्ज की है और अब अंडर-17 नेशनल गेम्स में पंजाब को रिप्रेज़ेंट करेंगे।
