(पंजाब/14 मई): बठिंडा-दिल्ली में आतंकी नारे लिखने वाले व लोक सभा चुनावों में गडबडी की आशंका से सजग पुलिस ने आतंकी पन्नु के तीन करिंदों को काबू किया है। इनको काउंटर इंटेलिजेंस ने गिरफतार किया है। पुलिस का दावा है कि ये तीनों खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े हुए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन आरोपियों ने पिछले महीने 27 अप्रैल को बठिंडा के जिला प्रशासनिक और कोर्ट परिसर में खालिस्तानी नारे लिखे थे। इसके अलावा 9 मई को दिल्ली के झंडेवालान और करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर भी नारे लिखे थे। डीजीपी ने इन आरोपियों के सिख फॉर जस्टिस से जुड़े होने की पुष्टि करते हुए कहा कि दीवारों पर नारे लिखने के बाद इन्होंने इसकी वीडियो अमेरिका बैठे आतंकी गुरपतवंत पन्नू को वीडियो बनाकर भेजी थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से मिलकर इसकी साइंटिफिक तरीके से जांच की। शुरूआती पूछताछ में पता चला के लोकसभा चुनाव में माहौल खराब कर गड़बड़ी करने के मकसद से तीनों आरोपियों को यह टास्क सौंपा गया था। ज्ञात रहे कि दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थन में नारे लिखने के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर नारे लिखवाने की जिंमेदारी ली थी। जिसके बाद उसने वीडियो जारी कर उसमें भारत विरोधी बातें कहीं थी। इतना ही नही स्कूलों को उडाने व दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों को उडाने की धमकी का संदेह भी अतांकी पन्नु की संसथा पर आ रहा है और पिछले काफी समय से भारत सरकार ने इस पर बैन भी लगाया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद भी इसकी आतंकी कार्रवाईयां चल रही है।
लोकसभा चुनाव में गडबडी रोकने के लिये पुलिस ने आतंकी पन्नु के तीन गुर्गे पकडे
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं