(पंजाब/14 मई): जालंधर के दुसांझ कला गांव में हुई एक बडी घटना में करंट लगने से ग्रंथी की मौत हो गई। यह गांव पंजाब सिंगर व एक्टर दलजीत दुसांझ का गांव है। वहीं मरने वाले की पहचान सुरिंदर सिंह सोढ़ी (43) के रूप में हुई जो फिल्लौर के रहने वाले थे। यह हादसा गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब चढ़ाते वक्त हुआ। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने ग्रंथी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रंथी की मौत के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जुगिंदर सिंह ने कहा- गुरुद्वारा साहिब के ऊपर से बिजली के तारें गुजरती हैं। रोज की तरह गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई सुरिंदर सिंह सोढ़ी सुबह साढ़े सात बजे निशान साहिब चढ़ा रहे थे। उसी दौरान एकदम निशान साहिब के पोल में करंट आ गया। पोल के बिजली के तारों से छू जाने के कारण यह करंट आया। घटना में झुलसे सुरिंदर सिंह को आसपास मौजूद सेवादार तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद हादसे की जानकारी सुरिंदर सिंह के परिवार को दी गई। इस सबंधी पुलिस को भी सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिंगर दलजीत दुसांझ के गांव में करंट लगने से ग्रंथी की मौत
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं