दृष्टि डॉ. आरसी जैन इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में आज एक अलग और इंटरेस्टिंग एक्टिविटी हुई। स्कूल ने “अनगिनत प्रयास” नाम की एक प्रस्तुति रखी, जिसमें क्लास 5 के बच्चों ने सौरमंडल पर अपने क्रिएटिव मॉडल्स दिखाए।
बच्चों ने ग्रहऔर बाकी अंतरिक्ष चीजीओं को बड़े कॉन्फिडेंस के साथ एक्सप्लेन किया। इस प्रोग्राम में बच्चों की क्रिएटिविटी , और टीमवर्क साफ दिखाई दिया। माता पीता ने अपने बच्चों का काम देखकर काफी खुशी महसूस की, और उनकी मेहनत की तारीफ की।
प्रिंसिपल डॉ. मनीषा गंगवार ने बच्चों और उनके माता पीता दोनों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्राम बच्चों की सोच को किताबो से आगे ले जाती हैं और सीखने के तरीके को मजेदार बनाती हैं।
उन्होंने अनुशासन की महत्वता बताते हुए कहा कि जैसे सूर्य अपनी ऑर्बिट में सही चलता है, वैसे हमें भी ज़िन्दगी में नियमों को लागू करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।
