डीएवी पब्लिक स्कूल, पखोवाल रोड, लुधियाना में 22 नवंबर 2025 को सात दिन का NSS कैंप बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 50 NSS वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया।
दीप जलाकर हुई शुरुआत
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सतवंत कौर भुल्लर रहीं। उन्होंने NSS यूनिट कोऑर्डिनेटर सुश्री दीपा मल्होत्रा और श्री राजेश शर्मा के साथ दीप जलाकर कैंप की शुरुआत की, जो ज्ञान और सेवा भावना का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम का समापन एक भक्ति शबद और स्कूल कोयर के स्वागत गीत से हुआ।
विद्यार्थियों को मिला संदेश
प्रिंसिपल डॉ. भुल्लर ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे इस सात दिन के कैंप में हर एक्टिविटी में पूरी लगन और दिल से हिस्सा लें। उन्होंने याद दिलाया कि NSS का मूल मंत्र “मैं नहीं, आप” है और असली सेवा ईमानदारी, दया और नम्रता से होती है।
वॉलंटियर्स ने लिया संकल्प
NSS कोऑर्डिनेटर्स ने भी वॉलंटियर्स को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें हर सीखने वाले मौके का फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में सभी वॉलंटियर्स ने वादा किया कि वे पूरी निष्ठा से समाज की सेवा करेंगे और जहाँ ज़रूरत होगी वहाँ मदद के लिए आगे आएंगे।
