जालंधर में मैकडोनाल्ड से परागपुर रोड पर देर रात करीब 11 बजे एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। हाईवे के साइड पर कई दिनों से खराब खड़ा एक टिप्पर हादसे की वजह बन गया। इस टिप्पर से बाइक टकराने पर 63 साल के एक्स-सर्विसमैन अवतार सिंह (निवासी खुसरोपुर) की मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई शुरू
हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसएफ के मुलाजिम केशव और गगनदीप सिंह मौके पर पहुंचे और परागपुर चौकी के एएसआई दिलबाग सिंह को रिपोर्ट दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
एएसआई दिलबाग सिंह के अनुसार अभी यह साफ नहीं है कि बाइक तेज स्पीड में थी या एक्सीडेंट सिर्फ खराब खड़े टिप्पर की वजह से हुआ। अवतार सिंह आर्मी से रिटायर्ड थे और इस समय रागा मोटर्स में सिक्योरिटी गार्ड थे। हादसे के बाद टिप्पर ड्राइवर फरार है और वाहन मालिकों से संपर्क किया जा रहा है।
बार-बार दुहराई जा रही गलती
गौर करने वाली बात है कि पिछले एक महीने में हाईवे पर खड़े ट्रक और टिप्परों की वजह से ये चौथी मौत है। अब सवाल फिर वही है, हाईवे पर खड़े ये वाहन लोगों की जान के लिए इतना बड़ा खतरा क्यों बन रहे हैं?
