श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर होने वाले बड़े समागम के लिए पंजाब सरकार ने ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए एक खास प्लान बनाया है। 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर, टेंट सिटी और मुख्य लंगर एरिया में किसी भी वाहन की एंट्री नहीं होगी।
श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा
लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने 6 जिलों से 500 ई-रिक्शा मंगवाए हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए 150 शटल बसों की सुविधा रखी गई है। यही ई-रिक्शा और बसें श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा साहिब, मुख्य लंगर हॉल और टेंट सिटी तक ले जाएंगी और वापस छोड़ेंगी। ये ई-रिक्शा पटियाला, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, गुरदासपुर और फिरोजपुर से लाए गए हैं।
रेलवे और बस स्टैंड से भी फ्री पिक एंड ड्रॉप
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी श्रद्धालुओं के लिए फ्री आने-जाने की सुविधा रखी गई है। तीन दिनों तक बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होने हैं, इसलिए लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
डीजीपी के निर्देश और पार्किंग व्यवस्था
डीजीपी गौरव यादव ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिले और सेवा भाव से काम किया जाए। वाहनों के लिए 100 एकड़ में 30 मॉडर्न पार्किंग बनाई गई हैं। श्रद्धालु अपनी गाड़ी वहीं पार्क करेंगे और आगे की यात्रा उन्हें ई-रिक्शा या शटल बस से करवाई जाएगी।
