फिरोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। एएनटीएफ की टीम ने कार में ले जा रहे 50 किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम संदीप सिंह है, जो कपूरथला के गांव शेरावाली चन्ना का रहने वाला बताया जा रहा है।
पीछा करने के बाद हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक एएनटीएफ काफी वक्त से संदीप सिंह का पीछा कर रही थी। आरोपी भागते-भागते ममदोट के गांव ग़जनीवाला की तरफ मुड़ गया ताकि पुलिस से बच सके।
फायरिंग के बाद पकड़ा गया आरोपी
जैसे ही पुलिस को उसका लोकेशन मिला, एएनटीएफ ने ममदोट के गांव रॉके हीथर में उसे घेर लिया। इस दौरान थोड़ी देर फायरिंग भी हुई और आखिरकार पुलिस ने आरोपी को काबू में कर लिया। कार की तलाशी में पुलिस को करीब 50 किलो हेरोइन मिली है। पुलिस अब इस मामले में और जांच कर रही है ताकि नेटवर्क का खुलासा हो सके।
