watch-tv

दिल्ली के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

12 दिन पहले स्कूलों को उड़ाने की मिली धमकी, धमकाने वाले का सुराग नहीं

दिल्ली 12 मई। दिल्ली में अज्ञात लोगों द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। एक मई को स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब दिल्ली के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी पहले की तरह उसी ईमेल से आई है। जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब दो अस्पतालों को टारगेट करने की बात कही गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये धमकी भरा ईमेल संजय गांधी अस्पताल और बुरारी अस्पताल के पास आया है। अस्पतालों द्वारा शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस के अलावा दमकल विभाग और तमाम सिविक एजेंसियां, बम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। अस्पताल में तलाशी अभियान जारी है। हालांकि अभी तक अस्पताल के परिसर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिली है।

जांच एजेंसियां ईमेल का नहीं लगा सकी पता
जानकारी के अनुसार एक मई को सुबह 223 स्कूलों में बम रखे होने के ई-मेल भेजे गए थे। ईमेल में नफरती भाषा का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि अभी तक जांच एजेंसियां यह नहीं पता लगा सकी कि उक्त ईमेल कहा से आया था और उसे किसने भेजा है। यह अभी रहस्य बना हुआ है। अब देखना होगा कि एजेंसियां कितनी को इस मामले में गंभीरता दिखाती है।

तुम्हारे शरीर को चीर देंगे जैसी मिली धमकियां
ईमेल में लिखा था, ‘हमारे हाथों में जो लोहा है। वह हमारे दिलों को गले लगाता है। इंशाअल्लाह, हम इन्हें हवा में उड़ा कर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। तुम्हारे घिनौने शरीरों को चीर देंगे। हम तुम्हारी गर्दन और चेहरे को फाड़ देंगे। अल्लाह की मर्जी हुई तो हम तुम्हें आग की लपटों में डाल देंगे। जिससे तुम्हारा दम घुट जाएगा। काफिरों के लिए जहन्नुम में अलग आग है। काफिरों… इंशाअल्लाह, तुम इसी आग में हमेशा के लिए जल जाओगे।’

Leave a Comment