watch-tv

हवा में जमीनी खबर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के 200 क्रू-मेंबर्स क्यों हुए बागी ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सिक लीव डाली और मोबाइल किया बंद , 200+ कर्मचारियों की बगावत से थमी एयर इंडिया एक्सप्रेस, 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द
दिल्ली/8 मई
भारत में हवाई यात्रियों की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। पिछले महीने की शुरुआत में विस्तारा की उड़ानें बड़े पैमाने पर रद्द की गई थीं। अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 80 उड़ानें रद्द कर दी हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर क्रू-मेंबर्स एकसाथ छुट्टी पर चले गए हैं। क्रू-मेंबर्स ने छुट्टी की वजह बीमारी बताई है। इसके चलते एयरलाइन को 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयरलाइन ने पैसेंजर्स को सलाह दी है कि बुधवार को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर ले लें। केबिन-क्रू की कमी के चलते आज भी कई फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं। एजेंसी के मुताबिक, टाटा ग्रुप की एयरलाइन के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू-मेंबर्स छुट्टी पर गए हैं। जिन शहरों में फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं, उनमें कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु शामिल हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की 86 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं। ऐसे में कंपनी के पास जरूरी क्रू मेंबर्स नहीं हैं. इसलिए, कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु सहित विभिन्न हवाई अड्डों पर कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि अचानक हुई इस घटना का कारण समझने के लिए नागरिक उड्डयन अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस बीच, रिपोर्टों से पता चलता है कि स्टाफ सदस्यों की कमी के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, उनमें से एक वर्ग ने टाटा समूह की एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में बीमार लोगों को बुलाया है।
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे केबिन-क्रू ने मंगलवार रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है, जिसके बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गई हैं। हम क्रू से बातचीत कर रहे हैं ताकि यात्रियों की असुविधा कम हो सके। एयरलाइन ने बताया कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे। इसके अलावा, प्रवक्ता ने बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी। ताकि वे फ्लाइट कंफर्म कर सकें।

Leave a Comment