Listen to this article
लुधियाना 4 मई। अकाली दल की और से अपने पार्टी वर्करों की लगातार नई नियुक्तियां की जा रही है। इसी के तहत शनिवार को पार्टी के नेता इंद्रजीत सिंह साहनी को राजनीतिक मामलों के संबंधी बनाई कमेटी (पीएसी) का मेंबर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति शिअद कोर कमेटी मेंबर दलजीत सिंह चीमा द्वारा की गई है। जबकि शिअद के सीनियर लीडर महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल की और से उन्हें यह नियुक्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर हीतेश ग्रेवाल, नूरजोत मक्कड़, दलविंदर घुम्मन और जेजे अरोड़ा मौजूद थे।