watch-tv

चुनावों में दहशत फैलाने के लिये बठिंडा महिला थाने के बाहर लिखे खालिस्तानी नारे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(पंजाब/27 अप्रैल): 100 मीटर दूरी पर एस व एसएसपी की आफिस कम रिहायश हो,आर्देश चुनाव संहिता लगी हो पूरे नगर में सरच मुहिंम व फलैग मार्च चल रहे हो,उसके बावजूद बठिंडा में महिला थाने के बाहर खालिस्तानी नारे लिख कर दहशत पैदा कर दी और दिखा दिया कि पुलिस कितनी मुस्तैद है। यह वारदात शहर के डीसी और एसपी के निजी आवास के पास हुई। घटना के बारे में सुबह पता चला तो तुरंत जिले की पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस की कई टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले उक्त जगह पर लिखे गए नारों को पेंट कराकर मिटाया और फिर एरिया के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। बता दें कि, जहां यह वारदात हुई, वहां से डीसी और एसपी का सरकारी घर सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है। उक्त एरिया शहर का हाई सेंसिटिव एरिया माना जाता है। इन जगहों पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। मगर फिर भी आरोपी आए और वारदात करके फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी आधी रात को वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। आरोपी वारदात के बाद वहां से निकलकर हाईवे की ओर भी भागे थे। आलाधिकारियों ने कई टीमें गठित कर आरोपियों की तालाश के लिये रवाना कर दी है।

Leave a Comment