(पंजाब/25 अप्रैल): चुनाव आयोग भी अब सखती पर उतर आया है और अब चुनाव कमिश्र ने नेताओं की रैलियों व रोड शो पर पैनी नजर रखते हुए वीडियो रिर्काडिंग करवानी शुरू कर दी है,इसी तरह आज नियमों का उलंघन करने पर 5 चलान भी काटे गये है। ऐसा ही एक मामला मोहाली में आप उंमीदवार मालविंदर सिंह की तरफ से निकाले गए रोड शो के दौरान सामने आया है। पता चला है कि मोहाली के रिटर्निंग अफसर कम एसडीएम दीपांकर गर्ग की तरफ से वीडियोग्राफी को आधार बनाकर अब तक करीब पांच लोगों के चालान किए गए हैं। साथ ही अन्य वीडियो भी देखी जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग इस बार चुनावी आचार संहिता को तोडऩे वालों पर काफी सखत है। इसके लिए आयोग की तरफ से जहां अपने स्तर पर रिकॉर्डिंग कर करवाई जा रही है । वहीं पर नेताओं के रोड शो और रैलियों की वीडियोग्राफी तक करवाई जा रही है । इसी कड़ी में आप उंमीदवार मालविंदर सिंह के कांग के रोड शो की वीडियोग्राफी को देखकर चालान किए गए हैं अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया आगे भी चलेगी किसी को भी नियम तोडऩे की अनुमति नहीं है। इससे लोग अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं साथी लोगों के लिए भी खतरा भी बनते हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव से जुड़ी शिकायतों को सुनने के लिए सी विजिल एप बनाई गई है। जहां पर कोई भी व्यक्ति फोन पर डाउनलोड कर अपनी शिकायत कर सकता है। इस एप पर भेजी गई शिकायत पर सौ मिनट में शिकायत का निपटारा किया जाता है।
नेताओं के रोड शो पर चुनाव कमिश्र की पैनी नजर,नियम तोडने के 5 चालान
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं