(दिल्ली/23 अप्रैल): विमान में लड़ाई झगड़े, मारपीट और बवाल के कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें रोकने के लिए फलाइट अटेंडेंट और एयरपोर्ट पुलिस के पसीने छूट जाते हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शखस ने ना सिर्फ यात्रियों पर हमला कर दिया बल्कि पुलिसकर्मी और फलाइट अटेंडेंट को भी पीट दिया। इसके बाद शखस को गिरफतार कर लिया गया। बताया गया कि यात्री ने फलाइट के उड़ाने भरने के वक्त से ही हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि शुरुआत में मामले को साधारण समझकर उसे बैठाया गया और फलाइट ने उड़ान भरी लेकिन इसके बाद उसकी अन्य यात्रियों से बहस हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा शखस एक फुटबॉल टीम की जर्सी पहना हुआ था।
छाखस के व्यवहार को देखकर किसी यात्री ने उसकी पसंदीदा टीम पर टिप्पणी कर दी, इसके बाद तो वह उग्र हो गया और मारपीट करने लगा। फलाइट एडिनबर्घ से अंताल्या जा रही थी। अंताल्या में फलाइट के लैंड होते ही पुलिस पहुंच गई और उसे अपने साथ ले जाने लगी लेकिन वह पुलिसकर्मियों और फलाइट स्टाफ पर ही हमला करने लगा। शखस का व्यवहार देखकर फलाइट में मौजूद एक बच्ची बुरी तरह डर गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्ची डरकर अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही है जबकि उसकी मां उसे शांत कर रही है। हालांकि कुछ देर तक चले बवाल के बाद शखस को पुलिस ने गिरफतार कर लिया और खींचकर उसे फलाइट से बाहर ले गई। बताया गया कि शखस नशे में धुत था और उसके पास वोडका की खाली बोतल भी मिली है। यात्रियों के अनुसार, वह पूरी यात्रा के दौरान सबको परेशान करता रहा। इससे हमारी यात्रा बहुत कष्टदायक हो गई थी।
एयरपोर्ट पर लैंड करते ही फलाइट में चले लात-घूंसे, पुलिसवाले को भी पीटा; वीडियो वायरल
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं