watch-tv

ढोलेवाल स्थित महाराणा प्रताप पार्क में मनाया महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का 6वां स्थापना दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/16 अप्रैल
महाराणा प्रताप पार्क में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का 6वां स्थापना दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व महाराणा प्रताप राजपूत सभा के समूह सदस्यो ने डिंपल राणा की अध्यक्षता में प्रतिमा को दूध-दहीं से करवा कर फूल मालएं अर्पित कर पूजा अर्चना कर मिठाइयां वितरित की। स्थानीय ढोलेवाल चौंक स्थित पार्क में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डिंपल राणा ने 6वें मूर्ति स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप पार्क युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहा है। शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप जी के कुर्बानियो से भरपूर इतिहास की जानकारी उन्होने देश की स्वाधीनता की रक्षा के लिए बलिदान देकर अदभुद मिसाल कायम की। मगर अंग्रेजी व कम्युनिस्ट विचारधारा से ग्रस्त इतिहासकारों ने भारत माता के महान सपूत की कुर्बानी के इतिहास को महत्व नहीं दिया। परिणाम स्वरुप हमारी युवा पीढ़ी अपने पूर्वजो की शूरवीरता के इतिहास की जानकारी से वंचित रह गई। राकेश मिन्हास ने कहा पार्क में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा व लायब्रेरी में महान शहीदों के इतिहास से जुड़ी पुस्तकें भावी पीढिय़ो के लिए वरदान साबित हो रही है। इस अवसर पर राणा रणजीत सिंह, राणा संत सिंह, आशू राणा, गौतम पुंडीर, कमल डडवाल, सोनी राणा, राकेश राणा, डी.एस चौहान, संदीप रघु, जगदेव मिन्हास सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment