(पंजाब/यूटर्न 16 अप्रैल): पुलिस ने पकडे तो चोरी के इलजाम में 8 आरोपियों को था,लेकिन उनसे पूछताछ में हत्या व चोरी के मामले भी ट्रेस हो गये। वहीं गुरदासपुर पुलिस को आरोपियों से 36 मोबाईल भी बरामद हुए है। एसएसपी दयामा हरीश कुमार ने बताया कि चोरी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए एसपी इन्वेस्टिगेशन बलजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में स्पेशल टीम बनाकर टेक्निकल तरीके से जांच करवाई गई। 9 अप्रैल को पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब नाकेबंदी के दौरान कर्ण उर्फ मोटा पुत्र राज कुमार और इमैनुएल मसीह उर्फ मन्नू पुत्र बिट्टू मसीह दोनों निवासी बरियार को रोककर चेकिंग की गई, जिनमें से चोरी के 2 मोबाइल बरामद हुए, जिनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत थाना धारीवाल में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के घर से नौ मोबाइल फोन और एक सोने की चेन बरामद की गई। इसी तरह गुरदासपुर के इलाके में 13 अप्रैल की मध्यरात्रि को दुकान में मोबाइल फोन चोरी की घटना घटित हुई थी, जिनके खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच टेक्निकल तरीके से अमल में लाई गई और मामले में आरोपी अमनदीप उर्फ अमन पुत्र प्रकाश चंद निवासी मोहल्ला बेरियां दीनानगर हाल निवासी एनजीओ गली बैक साइड पुराना बस स्टैंड गुरदासपुर और कमल कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार निवासी कानवां थाना सदर पठानकोट को गिरफतार करके उससे चोरी के 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिनकी निशानदेही पर आरोपी अमनदीप के भाई मनजीत सिंह को गिरफतार करके इससे चोरी के 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए। 24 घंटे के भीतर मामले को ट्रेस कर चोरी हुए करीब 25 फोन बरामद किए जा चुके हैं। आरोपियों की पूछताछ से सामने आया है कि आरोपी अमनदीप उर्फ अमन शहर गुरदासपुर में किराए का मकान लेकर रह रहा है। जहां पर इसने अपने शेष साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इनमें से एक आरोपी हत्या के मामले में भी नमजद है,सभी से पुलिस टीमें पूछताछ करने में लगी हुई है।
पकडे थे 8 चोर,मामले निकले हत्या व चोरी के,36 मोबाईल भी बरामद
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं