watch-tv

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में बैसाखी के त्योहार को बड़े जोश और उत्साह से मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में बैसाखी के त्योहार को बड़े जोश और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल को बैसाखी के सुनहरी रंगों से सराबोर किया गया। सुबह की प्रार्थना सभा में बच्चों को बैसाखी के त्योहार की महत्व और इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान रंगारंग सभ्यचारक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ शब्द गायन के साथ हुआ। इस दौरान किंडरर्गाटन और पहली से तीसरी कक्षा तक के सभी बच्चे पंजाबी सभ्याचार वेशभूषा में नज़र आए। इस अवसर पर लड़कियों ने पंजाबी लोकगीत तेरी कनक दी राखी मुंडिया हुण मैं नहीं बैंदी पर एक खूबसूरत लोकनाच प्रस्तुत किया जिस ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान कक्षा चौथी से पांचवी कक्षा तक के बच्चों ने बैसाखी के ऊपर मनमोहक कविताएं सुनाईं। इसके साथ ही कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भी बैसाखी विषय के ऊपर जो़रदार लेक्चर सुनाए ।स्कूल के माननीय चेयरपर्सन मैडम अविनाश कौर वालिया जी ने इस अवसरपर सभी बच्चों को खालसा पंथ के स्थापना दिवस और बैसाखी की बहुत बहुत बधाईयां दी। इसके साथ ही सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बैसाखी उमंगो और खुशियों का त्योहार है इसलिए हम सबको सभी त्योहारों को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाना चाहिए। डायरेक्टर्स  मनदीप वालिया , कमलप्रीत कौर,प्रिंसिपल अनिल कुमार शर्मा  ने भी सभी को बैसाखी की बधाई देते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई गतिविधियों की खूब प्रशंसा की।

Leave a Comment

देश की राजनिति:झारखंड में इंडिया तो महारष्टर में एनडीए ने लहराया जीत का परचम सब हैडिंग: यूपी के सपा तो वैस्ट बंगाल में भाजपा फिसली, महाराष्ट्र में सबकुछ हाथ होते हुए भी आखिर विपक्ष के हाथों से कैसे फिसल गई जीत?