गुप्ता परिवार जी ने अपने आँगन प्रांगण मे माता जी की चौंकीं बड़ी ही धूमधाम से कराई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/2 अप्रैल।
मल्हार रोड गुरुदेव नगर मे गुप्ता परिवार जी ने अपने आँगन प्रांगण मे माता जी की चौंकीं बड़ी ही धूमधाम से करवायी सर्वोत्तम जनेन्द्र गुप्ता, संभव गुप्ता, निपुण, कबीर और आदरणीय पंडित नरिंदर जितेश विशिष्ट जी ने मातारानी को नारियल भेंट और चुनरी अर्पित करके ज्योति प्रचण्ड की मातारानी का गुणगान सुप्रसिद्ध टी- सीरीज धार्मिक गायक पवन बॉबी ने किया पवन बॉबी ने ,, अज राम मेरे घर आये मेरी कुटिया दे भाग जगाये, मुझे तुमने मईया बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है, नी मैं नचना मईया जी दे नाल अज्ज मैनू नच लैन दे,, माँ स्वर्गा तो सोहना तेरा द्वार असी हथ जोड़ खड़े आदि भेंटे गाकर सभी भगतजनों को झूमने पर विवश कर दिया इस मोके पर यश गुप्ता, विनोद गुप्ता, अवनिष गुप्ता, पंकज, वनित, गौरव मौजूद थे।

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया