watch-tv

नहीं थम रहा खुदकुशियों का दौर,महिला सहित तीन ने जान गंवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(पंजाब/यूटर्न 2 अप्रैल): आज समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है,लेकिन अपनी परेशानी का हल मौत को गले लगाना है तो यह हल सार्थक नही,लेकिन लोग पलक झपकते ही अपनी जान तो गंवाते ही है,बल्कि पूरे परिवार को उनके जाने का दर्द तमाम उमर झेलना पडता है। जिस कारण खुदकुशियों का दौर थमने का नाम नही ले रहा,पिछले 24 घंटे में ही एक महिला सहित तीन लोगों ने अपनी जान गंवा कर इस क्रम को आगे बढाया है। पहले मामले में अबोहर के ठाकुर आबादी निवासी एक युवक ने आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी के चलते नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। तीन दिनों से लापता युवक का शव आज गांव तुतवाला और गिदडांवाली के मध्य गंग कैनल नहर में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार, ठाकर आबादी निवासी 20 वर्षीय राजीव पुत्र इंद्राज के परिजनों ने बताया कि राजीव पहले मोबाईल शॉप पर काम करता था, लेकिन पिछले तीन चार माह से उसने दुकान छोड़ दी थी। अब बेरोजगार होने के कारण वह मानसिक तौर से परेशान रहता था। इसी के चलते 30 मार्च को अचानक घरवालों को बिना बताए बाइक पर कहीं चला गया और शाम तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने 31 मार्च को सिटी टू में राजीव की गुमशुदगी दर्ज कराई। इस दौरान राजीव की बाइक गांव रुपनगर के निकट देखा गया, जिसके बाद परिजन लगातार नहर में उसकी तलाश कर रहे थे कि आज तुतवाला और गिदडांवाली के मध्य नहर में दिखाई दिया जिसकी सूचना मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा समिति के अनीश नरूला बिट्टू और सोनू ग्रोवर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में शव को गोताखोरा की मदद से बाहर निकाला गया।
दूसरे मामले में मानसा के गांव नरेंद्रपुर में में कर्ज से परेशान एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं परिवार के सदस्यों द्वारा मृतक के परिवार का कर्ज माफ करने और सरकार से मुआवजे की मांग की गई है। मजदूर परिवार से संबंधित 25 वर्षीय नौजवान पवन ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक नौजवान प्राइवेट कंपनी का कर्जदार था। मृतक के परिजनों जसप्रीत सिंह, गांव के पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह और पांच जग सिंह ने बताया कि मृतक पवन मजदूरी करता था और वह एक प्राइवेट कंपनी और अन्य लोगों का कर्जदार था। काम न चलने के चलते पवन अक्सर ही परेशान रहता था, जिसके चलते उसने अपने गांव के डेरे में जाकर देर रात गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उन्होंने बताया कि मृतक के पीछे उनकी माता-पिता और एक भाई है। वहीं उन्होंने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि मृतक युवक के परिवार का कर्ज माफ और परिवार को वित्तीय सहायता दी जाए।
तीसरी घटना में अमृतसर में छेड़छाड़ से तंग आकर एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को बचाने के लिए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक महिला लवकिरन कौर उर्फ प्रीतो के पति सुनील ने बताया कि उनकी शादी अक्टूबर 2017 में हुई थी। सुनील ने बताया कि परिवार में गरीबी के कारण उसकी पत्नी लवकिरण कौर उर्फ प्रीतो करीब तीन साल से मजीठा रोड स्थित बानू फैक्ट्री में काम कर रही थी। इसी दौरान उसे पता चला कि पवनदीप सिंह नाम का शखस उसकी पत्नी को परेशान कर रहा है और उसे अपने प्यार के जाल में फंसाना चाहता है। वह आदमी महिला का पीछा करते हुए उसके घर तक गया था। सुनील ने उसे मना भी किया और घर आने से भी रोका लेकिन वह नहीं माना। पति सुनील ने बताया कि बाद में आरोपी शखस ने उसकी पत्नी को रास्ते में रोका इसके बाद धमकाने और ताना मारने लगा। सुनील ने बताया कि प्रीतो अपनी इज्जत की खातिर किसी से बात नहीं करती थी। जबकि आरोपी पवनदीप प्रीतो से कहता था कि वह उसे इस घर में नहीं रहने देगा। सुनील ने बताया कि 30 मार्च को उसकी पत्नी लवकिरन कौर उर्फ प्रीत काम के लिए घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। वह अपने रिश्तेदारों से पत्नी की तलाश कर रहा था। लेकिन नहीं मिली। 31 मार्च की सुबह उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला दो दिन तक कहां थी और अस्पताल कैसे पहुंची।

Leave a Comment