watch-tv

लोकसभा में संभावी अकाली प्रत्याशी व उसके पार्टनर पर करोडों की जमीन हथियाने के लगाये गंभीर आरोप,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अकाली प्रत्याशी ने सभी आरोप नकारते कहा,झूठी शिकायतें देना काम

कुलवंत सिंह

चंडीगढ 1 अप्रैल : लोक सभा चुनावा में अकाली दल के संभावी प्रत्याशी विपन काका सूद व सुरिदर नैयर पर रजनीश ठाकुर ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि उसकी करोडों की जमीन जाली हसताक्षरों से बेच दी गई, उनके पास इन सबके सबूत हैं और उन्होंने नियमित रूप से हस्ताक्षरों की जांच भी की है। उसने लुधियाना से लेकर चंडीगढ मुखयमंत्री व डीजीपी तक को शिकायत की लेकिन किसी ने उसे इंसाफ नही दिलाया। लुधियाना के रजनीश ठाकुर ने चंडीगढ में प्रैस कानफ्रैंस कर कहा कि विपन सूद काका और सुरिंदर नैयर उन्हें धोखा देकर करोड़पति बन गए हैं. जबकि वह खुद अपने बिजनेस से भारी घाटा खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपन सूद काका की कंपनी जो एक साल में 50 हजार का रिटर्न फाइल करती थी, वह इस समय करोड़ों रुपये का रिटर्न फाइल कर रही है। रजनीश ठाकुर ने यह भी बताया कि बिपन सूद काका ने ठगी थोरी के पैसे से राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं से संबंध बना रखे हैं और एक पार्टी उन्हें लुधियाना से टिकट देना चाहती है। रजनीश ठाकुर ने कहा कि उन पर दो बार हमला हो चुका है लेकिन पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने उनके खिलाफ और धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस मुखयालय, मुखयमंत्री पंजाब को दी है, लेकिन पुलिस उन्हें न्याय नहीं दे रही है। उन्होंने मुखयमंत्री भगवंत मान से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

8 शिकायतें हो चुकी दाखिल दफतर,बदनाम करने पर तुले: विपन सूद काका

विपन सूद काका व सुरिंदर नैयर ने बताया कि उक्त आरोप लगाने वाला रजनीश ठाकुर 2004 से लेकर 2008 तक उनका पार्टनर रहा है,वह उस समय प्रापर्टी का कारोबार करते थे। रजनीश से उन्होने दसती तौर पर करोडों रूपए लेने है। 2008 के बाद वह 8 बार पुलिस को शिकायतें कर चुका है,हर बार जांच के बाद शिकायत दफतर दाखिल हो चुकी है। पहली बात तो 2008 के बाद उन्होने कोई भी प्रापर्टी रजनीश की हसताक्षर कर अपने नाम नही करवाई,जबकि अगर ऐसा होगा भी तो तहसीलदार के सामने साईन करने पडते है। अगर वह एक प्रापर्टी भी साबित कर दे तो वह अपनी जायदाद भी उसके नाम पर कर देगें,उसका एक ही मकसद है कि अब जब चुनाव निक्ट है तो वह उनकी बदनामी कर सके,जबकि उन्होने जो पैसे लेने है,उसकी नियत खराब हो चुकी है,जिस कारण वह ऐसे आरोप लगा रहा है,इसके अलावा उसने लुधियाना के ही कई कारोबारियों के करोडों रूपए देने है। उसके सभी आरोप बेबुनियाद है।

—————

Leave a Comment