(दिल्ली/यूटर्न 30 मार्च): भाजपा पर व्यंग से तंज कसते हुए आज कांग्रेस ने एक पत्रकार सम्मेंलन किया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा 8500 करोड की वाशिंग मशीन है , मोदी जी के नाम का वाशिंग पाउडर चंद सैकेंड में किसी भी भ्रष्टाचारी को वाशिंग मशीन में डालकर राष्ट्र प्रेमी बना देता है। बाकायदा प्रैस कानफ्रेंस में एक मशीन व वाशिंग पाउडर के साथ एक दागदार टीशर्ट भी लाई गई थी,जिसे मशीन में डालकर साफ निकाला भी गया। पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा जिन नेताओं पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाती है, उन्हें पार्टी में शामिल करवाती है और केस वापस ले लेती है। इतना ही नही भाजपा की मशीन में एक सविंग बटन भी है,इसके अलावा स्पीड के लिये स्लो बटन है तांकि किसी भी जांच को धीमा कर रूकवा दिया जाये। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसमें 10 साल पुराना केस भी डालो तो आरोपी बेदाग निकलता है। खेड़ा ने एक पेपर जारी करके आरोप भी लगाया कि विपक्ष के नेताओं को डराने धमकाने के लिए सीबीआई,ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। हम ऐसी वॉशिंग मशीन न आपको बेच पाएंगे और न आप खरीद पाएंगे, क्योंकि 8,552 करोड़ की मशीन केवल एक ही आदमी रख सकता है, उसका नाम नरेंद्र मोदी है।
खेड़ा ने विपक्ष के 51 केस गिनाए जिस पर कार्रवाई हो रही है। इसके अलावा उन्होंने 20 केस ऐसे गिनाए, जिनमें सत्ता पक्ष और उसके करीबी पार्टियों के नेताओं पर केस दर्ज हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। खेडा ने जिन नेताओं के बारे में कहा है उनके मुकुल रॉय, सुवेंदु अधिकारी, मिथुन चक्रवर्ती, सोवन चटर्जी, वायएस चौधरी, जगन रेड्डी का नाम भी है। खेड़ा ने कहा कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल इसके जीते-जागते उदाहरण हैं। भाजपा ने उन पर अरबों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया। जब वे एनसीपी को तोडक़र भाजपा के साथ गए तो उनके सारे दाग साफ हो गए। असम के सीएम हिमंता सरमा की भी कुछ यही कहानी है।
नेता जिन पर कांग्रेस ने आरोप लगाया
हिमंत बिस्वा सरमा- गुवाहाटी में जलापूर्ति घोटाले में आरोपी। भाजपा ने पहले उनके खिलाफ एक श्वेत पत्र निकाला था।
नारायण राणे- इनके खिलाफ सीबीआई व ईडी ने कई मामले दर्ज किए हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
अजित पवार-पीएम मोदी ने एनसीपी के खिलाफ 70,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। ईडी ने सतारा के जरांदेश्वर चीनी मिल की 2010 में धोखे से हुई बिक्री में चार्जशीट दाखिल की। अजित पर जांच जारी थी।
हसन मुश्रीफ-ईडी हसन मुश्रीफ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले और कोल्हापुर स्थित चीनी मिल, संताजी घोरपड़ेशुगर फैक्ट्री में गड़बडिय़ों की जांच कर रही है। फैक्ट्री मुश्रीफ का परिवार चलाता है। एनसीपी से अलग होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
छगन भुजबल- 2016 में ईडी ने महाराष्ट्र सदन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में छगन भुजबल को गिरफफ्तार किया था। उन्हें 2018 में बामबे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। हालांकि एनसीपी से अलग होने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भुजबल, उनके रिश्तेदारों और फर्मों के खिलाफ बेनामी संपत्ति मामले में कार्रवाई भी बंद हो गई है।
अशोक चव्हाण-भाजपा ने उन पर आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले का आरोप लगाया और उनके भाजपा में शामिल होने के बाद से इस मामले में कुछ भी आगे नहीं बढ़ा है।
प्रफुल्ल पर लगे आरोप झूठे तो मोदी देश से माफी मांगें-खेड़ा
खेड़ा ने कहा- प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ सीबीआई ने मामला बंद कर दिया है। वे कुछ महीने पहले ही एनडीए गठबंधन में शामिल हुए थे। प्रफुल्ल पटेल वॉशिंग मशीन में गए और साफ होकर निकले। ये महज एक नाम नहीं है बल्कि ऐसे 21 नाम हैं।
मोदी सरकार संस्थाओं को कमजोर करने वाली आदतन अपराधी- खेड़ा
मोदी सरकार ने ईडी,आईटी व सीबीआई जैसी स्वतंत्र संस्थाओं का इस्तेमाल अपना राजनीतिक विस्तार करने के लिए हथियार के रूप में किया है। चाहे वह फर्मों से इलेक्टोरल बॉन्ड की वसूली के लिए ईडी का दुरुपयोग हो या फिर 30 साल पुराने नोटिस के जरिए प्रमुख विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए आयकर विभाग का उपयोग हो, भाजपा संस्थाओं को कमजोर करने में आदतन अपराधी बन गई है।
कांग्रेस ने व्यंग से कसा भाजपा पर तंज,कहा:भाजपा 8500 करोड की वाांशिंग मशीन,मोदी वाशिंग पाउडर,चंद मिनट में भ्रष्टाचारी बन जाते है,राष्ट्र प्रेमी
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं