लुधियाना-बरनाला स्टेट हाइवे पर 2 अप्रैल रात से
बंद हो जाएंगे रकबा और महिलकलां टोल प्लाजा
सीएम मान ने सोशल अकाउंट के जरिए किया
खुलासा और यह भी लिखा ‘इंकलाब जिंदाबाद’
लुधियाना/यूटर्न/30 मई। अब पंजाब सरकार जल्द ही दो और टोल प्लाजा को बंद करने वाली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह खुलासा किया।
सीएम ने कहा कि लुधियाना से बरनाला हाइवे पर मुल्लांपुर-दाखा के पास रकबा गांव और रायकोट के पास गांव महिलकलां, दो टोल प्लाजा पड़ते हैं। दोनों एक ही कंपनी हैं। इस कंपनी ने कोविड और किसान आंदोलन का हवाला देकर 448 दिन के लिए दोनों टोल प्लाजा की अवधि बढ़ाने की अनुमति मांगी थी। इसे पंजाब सरकार ने नहीं मंजूर नहीं किया है। यह दोनों टोल प्लाजा अब 2 अप्रैल को रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे। उन्होंने आखिर में यह भी लिखा-इंकलाब जिंदाबाद।
पहले दर्जनभर टोल प्लाजा किए बंद : मान सरकार ने टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से टैक्स वसूली के नाम पर हो रही लूट को रोकने का दावा किया था। उसी पर अमल करते हुए अब तक राज्य सरकार की तरफ से 12 टोल प्लाजा बंद किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं, सीएम भगवंत मान साफ कर चुके हैं कि टोल प्लाजा की लूट नहीं चलने दी जाएगी। आम लोगों पर किसी भी तरह का वित्तीय बोझ नहीं डाला जाएगा। गौरतलब है कि सरकार ने अब तक किसी भी कंपनी को समय बढ़ाने के लिए मंजूरी नहीं दी।