(पंजाब/यूटर्न 28 मार्च): जालंधर के सांसद सुशील रिंकू व शीतल अंगुराल के भाजपा में जाने के बाद पूर्व आईपीएस व विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी पार्टी पर ही स्वाल उठाते हुए कहा कि आखिर जाने के पीछे कुछ तो कमी रही होगी। उन्होंने पार्टी लीडरशिप की कारगुजारी पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने सांसद राघव चड्ढा के विदेश में होने पर भी तंज कसा है। विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ये पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- क्या से क्या हो गया देखते-देखते। आखिर कहीं तो चूक हुई है। अपनों से दूरी, छल-कपट और गैरों को गले लगाना, ये कौन सा न्याय है? संकट के इस क्षण में कोई आपको छोड़ के पार्टी बदल रहा है, कोई खुशियां मना रहा है और कोई इलाज के बहाने देश से बाहर चला गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी विधायक कुंवर कई बार अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा चुके हैं। बेअदबी मामलों में चल रही कार्रवाई पर विधायक कुंवर ने खुद ही सवाल उठा दिए थे। जनवरी महीने में उन्होंने पोस्ट कर कहा था- मैं आज भी वहीं खड़ा हूं, जहां चुनाव हुए थे। इस मामले को लेकर 28 नवंबर को आपके साथ विस्तारपूर्वक बात भी की थी। आज दो महीने हो गए हैं, अब तो आपके पीए भी फोन सुनकर नहीं राजी। मोर्चे वालों के साथ आपका राजीनामा हो गया है और आपने उन्हें मेरे पीछे ही लगा दिया कानूनी दांव पेच में। उन्होंने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों, प्रबोध कुमार को विशेष डीजीपी (खुफिया) और अरुण पाल सिंह को अमृतसर का पुलिस कमिशनर नियुक्ति करने के मुखयमंत्री भगवंत मान के फैसले का विरोध किया था।
सुशील रिंकू व अंगुराल के भाजपा जाने पर कुंवर विजय प्रताप ने अपनी पार्टी पर स्वाल उठाया
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं