watch-tv

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आसरेवाली में ग्रामवासियों से की मुलाकात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

24 March : 9अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड की प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा  के निर्देशानुसार गाँव आसरेवाली में  पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चंद्र मोहन का पहुचने पर हार्दिक स्वागत किया।

 गाँव आसरेवाली में जन सम्पर्क अभियान, दौरान कांग्रेस की नीतियों के बारे लोगों को बताया भाई चन्द्रमोहन ने सरकार से माँग की पीएम किसान योजना में सभी किसानों को हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपए

इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में (कुल 6000 रुपए), दी जाती हैं। स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है। लेकिन अभी तक एक किस्त नहीं आई है

भाई चन्द्रमोहन ने कहा आसरेवली गाँव के वासी गैस सिलेंडरों की किल्लत से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों के चार-पांच दिन की बुकिंग के बाद भी गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे। गैस की एजेंसियां और गोदाम पर लोगों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है।सरकार फ़ोरन इसका उचित प्रबंध कर्ल

मोबाइल टावर नहीं होने से ग्रामीण परेशान

भाई चन्द्रमोहन ने कहा आसरेवाली गाँव व बाक़ी भी काफ़ी गाँवो में मोबाइल टावर की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं। पर्याप्त मोबाइल का नेटवर्क नहीं है। इसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। मोबाइल टावर की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं। कई बार कलेक्टर को ज्ञापन देने के साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं, मगर सुनवाई नहीं हो रही है। पर्याप्त मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के चलते विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई प्रभावित होने के साथ ही किसानों को आने वाले फसल आदि से जुड़े संदेश भी समय पर नहीं मिल पाते हैं।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा की गाँव के लोगों को अपनीं पैशन लेने के लिए दूर गाँव बिल्ला में जाना पड़ता है इनको ईसी गाँव में ही पेंशन मिलने की सुविधा देनी चाहिये सरकार को पर सरकार बेख़बर हैं

चन्द्रमोहन ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस लोगों की दिक्कतो को हल करवायेगी। इस मौक़े पर बल सिंह राणा पूर्ब चेयरमैन,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कॉर्डिनेटर MC1 Panchkula मीकूं पंडित,काका सिंह सेमफले,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवीन्द्र शर्मा रिहोड,

ईशाक मोहम्मद,राम पाल राणा पूर्ब बीडीसी मेंबर,तेलु खान, सराफ अली,मुनील,जमील,शबीर खान,ईमराण,सादीक मोहन,नेक मोहम्मद,आलमगीर,मुश्ताक़ अली,शराफ़त अली, लियाक़त अली,नुर मोहम्मद,निसार,व अन्य

Leave a Comment