watch-tv

महिला ने GST की रिटर्न इल्लीगल तरीक़े से हासिल कर की ठगी मरने की कोशिश, पर्चा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 मार्च :  एक महिला की और से कारोबारी महिला के बेटे से पैसे हड़पने की कोशिश में उनकी फ़र्म की जीएसटी रिटर्न अवैध तरीक़े से हासिल कर ठगी करने की कोशिश की गई। थाना डिविज़न नम्बर पाँच की पुलिस ने मॉडल टाउन की भावना ढ़ड की शिकायत पर सराभा नगर की प्रियंका सोहर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता भावना ने बताया की उसकी ओवरलोक रोड पर हनुमंत ट्रेडिंग के नाम से फ़र्म है। जिसमें भावना की 95 प्रतिशत और बेटे अजय की पाँच प्रतिशत हिस्सेदारी है। भावना अनुसार अजय का प्रियंका के साथ पारिवारिक झगड़ा होने के चलते झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी थी। जो बाद में कैन्सल करवा दी गई। जिसके बाद प्रियंका सोहर पुत्री राजेंदर सोहर वासी 112-113 I सराभा नगर , I- ब्लाक लुधियाना ने अजय ख़िलाफ़ कोर्ट केस कर दिया। फिर उनकी फ़र्म की फ़रवरी से मार्च 2023 तक की जीएसटी रिटर्न और फ़ॉर्म 3बी ग़लत तरीक़े से हासिल करके कोर्ट में पेश कर दिया, ताकि भावना से मोटी रक़म वसूल की जा सके। जबकि जीएसटी विभाग के मुताबिक़ भावना के जींएसटीआर अकाउंट को अकाउंट होल्डर और जीएसटी विभाग के अफ़सरों के इलावा कोई भी व्यक्ति उसे देख नहीं सकता और न ही कोई डाउनलोड कर सकता है। लेकिन प्रियंका की और से भावना की फ़र्म की जीएसटी रिटर्न और जीएसटी 3बी को क्रॉप करके ग़लत तरीक़े से पेश करके फ़ायदा लेने की कोशिश की। जिसके चलते भावना की और से पुलिस को शिकायत दी।

Leave a Comment