लुधियाना में देह व्यापार का धंधा कराने वाले 6 होटल मालिक व मैनेजर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/30 मार्च। बीआरएस नगर में विदेश से लड़कियां बुला उनके जाली आईडी प्रूफ तैयार कर जिस्मफिरौशी का धंधा कराने वालों पर सीआईए-1 की टीम ने रेड की। इस दौरान छह होटल मालिकों व मैनेजरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि मौके पर तीन विदेशी लड़कियां भी बरामद हुई हैं। थाना सराभा नगर की पुलिस ने जुझार नगर के अनमोल कक्कड़, हैबोवाल के अकाश कपूर, हैबोवाल के वंश, टिब्बा रोड के हर्ष, अब्दुलापुरा बस्ती के नवजिंदर, बाड़ेवाल रोड के हिमांशु और संदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एएसआई निर्भय सिंह ने बताया कि उन्हें 29 मार्च की रात को सूचना मिली थी कि कुछ होटलों में देह व्यापार का काम किया जा रहा है। पुलिस ने जब अलग-अलग जगहों पर रेड की तो 3 लड़कियों और कुछ लड़कों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है।

होटल A-7 का मालिक है आकाश कपूर
जांच अफसर ने बताया कि आरोपी आकाश कपूर फुल्लावाल चौक स्थित होटल ए-7 का मालिक है। जबकि बाकी के आरोपी भी होटल मालिक व मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी विदेश से लड़कियों को विदेश से बुलाते थे। जिसके बाद उनके दिल्ली के एड्रेस के आधार कार्ड व वोटर कार्ड जाली बनवा देते थे। फिर उन्हें अलग अलग होटलों में रुकवाया जाता था। होटल में आने वाले ग्राहकों को आरोपी एक्स्ट्रा सर्विस देने की बात कहते थे। जिसके बाद प्रति लड़की 2 हजार रुपए चार्ज करते थे।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह